Thursday, December 28, 2017

हमने क्रिसमस भी नही मनाया, अब अंग्रेजो का नया वर्ष भी नही मनायेंगे : भारतवासी

December 28, 2017
भारत में सोशल मीडिया के जरिये अब भारतवासियो में जागृति आ रही है, 25 दिसम्बर क्रिसमस-डे का सोशल मीडिया पर इतना विरोध हुआ कि किसी ने भी क्रिसमस की बधाई नही दी और तो और क्रिसमस के दिन भारतवासियों ने तुलसी जी की पूजा करके तुलसी पूजन दिवस मनाया और कहा कि अब हम हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनायेंगे।

We did not celebrate Christmas, now will not celebrate the new year of British: India

फेसबुक, ट्वीटर आदि सोशल साइटस पर आज भी लोग चर्चा कर रहे हैं कि हम अंग्रेजो द्वारा थोपा गया नया साल नही मनाएंगे क्योंकि अंग्रेजों ने हमें आर्थिक रूप से तो कमजोर बनाया ही है साथ में हमारी संस्कृति पर भी भारी कुठाराघात किया है ।
अंग्रेजो ने भारत की दिव्य परम्पराओं और त्यौहारों को मिटाकर अपनी पश्चिमी संस्कृति थोपी, अंग्रेज भी जानते हैं कि अगर भारत पर राज करना है तो हिन्दू देवी-देवताओं एवं साधु-संतों के प्रति हिंदुओं की आस्था तोड़ो, उनके धार्मिक रीति-रिवाजों को तुच्छ दिखाकर अपने कल्चर की तरफ मोड़ो और हमने ये देखा कि भारत का बहुत बड़ा वर्ग मानसिक रूप से आज भी अंग्रेजों का ही गुलाम है ।
अब सोशल मीडिया के जरिये लोगों में जागरूकता आ रही है । धीरे-धीरे ही सही पर लोग अब अपनी संस्कृति की तरफ मुड़ रहे हैं।
ट्विटर ट्रेंड के जरिये भी लोग अपनी बात रख रहे हैं । लोगों का कहना है कि बाहरी चकाचौंध तथा कई प्रकार की बुराइयों से लिप्त अंगेजों का नववर्ष अब हम नहीं मनाएंगे । हमारी संस्कृति के अनुसार चैत्री शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को ही अपना नया साल मनाएंगे  ।
समाज में बढ़ती इस कुरीति को रोकने का प्रयास करता आज का युवावर्ग #विश्वगुरु_भारत_अभियान हैशटैग के जरिये कुछ इस प्रकार अपनी बात रख रहा है ।
उनका कहना है कि...
भारत को विश्व का सिरमौर बनाना है ।
विश्वगुरु के पद पर भारत को बिठाना है ।।
गौ-गीता-गंगा की महत्ता बता जन-जन को जगाना है ।
पश्चिमी संस्कृति के अंधानुकरण से युवाधन को चेताना है ।।
1. डॉ. भूमि लिखती हैं कि इतिहास गवाह है, अध्यात्म में भारत हमेशा विश्व का गुरु रहा है ! #विश्वगुरु_भारत_अभियान
https://twitter.com/drbhumi_v/status/946373282684534785
2. गार्गी पटेल लिखती है कि ये कैसा त्यौहार ??
जिसमें दारू पीना, गौमास भक्षण करना, महिलाओं से छेड़खानी करने की छूट दी जाती है !!
हम तो अपनी संस्कृति के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को ही नववर्ष मनाएंगे ।
#विश्वगुरु_भारत_अभियान
https://twitter.com/gargi088/status/946389560467927040
3.धनंजय कहते हैं कि उठो भारतवासी #विश्वगुरु_भारत_अभियान के साथ एक जुट हो जाओ; फिर कोई फिरंगी भारत को गुलाम बनाने की साजिश ना रच पायेगा।
https://twitter.com/DhananjayPraj15/status/946373627175243777
4. संस्कृति जी का कहना है कि भारतीय संस्कृति से उपराम समाज में व्रत त्योहारों पर उत्सव मनाकर पुनःजाग्रति ले आए Asaram Bapuji #विश्वगुरु_भारत_अभियान https://twitter.com/Sanskriti__/status/946371466081189889?s=08
5. श्रद्धा कहती हैं कि #विश्वगुरु_भारत_अभियान स्वराज हमें दिलाएगा,
भोगी कम्पनियों से छुटकारा हमें दिलाएगा। https://twitter.com/Ss_9611/status/946371533286473729
6.खुशबू लिखती हैं कि #विश्वगुरु_भारत_अभियान से जुड़कर हर एक राष्ट्रभक्त पहचान बनाएगा,
तिरंगे की शान पूरे विश्व में बढ़ाएगा। https://twitter.com/khushbuSahu8/status/946373121287757824
7.रोहित सिन्हा कहते हैं कि अब तक जो कभी ना हुआ, वो #विश्वगुरु_भारत_अभियान करके दिखायेगा।
संस्कृति के प्रचार प्रसार में पूरी जिंदगी लगाएगा।https://twitter.com/sinharohit14/status/946373008553160704
8.पूनम कहती हैं कि बिल्कुल सही बात की बानी जी , महिलाओं में सशक्तिकरण हो इस हेतु Asaram Bapu Ji ने 'महिला उत्थान मंडल' बनाने की प्रेरणा दी. #विश्वगुरु_भारत_अभियान https://twitter.com/poonamrajveer/status/946372713085419521?s=08
9.कृष्णा पटेल लिखती हैं कि #विश्वगुरु_भारत_अभियान ही हमारी पहचान है,
विधर्मियों को सबक सिखाने की पहली अटल शुरुआत है। https://twitter.com/KriSHnA_1052/status/946372605321216000
10.प्रणय लिखते हैं कि सनातन संस्कृति के,
संत है रक्षक जब-तक,
मिटा नही पाऐगा संस्कृति,
कोई भी दुश्मन तब-तक ||
#विश्वगुरु_भारत_अभियान https://twitter.com/Pranay1608/status/946373517083254785
11. आराध्य लिखती हैं कि युवाधन सुरक्षा व व्यसनमुक्ति अभियान द्वारा युवा मार्गदर्शन व हजारों व्यसनियों के व्यसन छूट रहे । #विश्वगुरु_भारत_अभियान https://twitter.com/Aradhya_G/status/946376871825907712
इस तरह के हजारों ट्वीटस आज हमें देखने को मिल रही हैं । आइये हम सब भी उनको उत्साहित करते हुए "विश्वगुरु भारत अभियान" का हिस्सा बने ।
गौरतलब है कि 25 दिसम्बर से 1 जनवरी  के दौरान शराब आदि नशीले पदार्थों का सेवन, आत्महत्या जैसी घटनाएँ, किशोर-किशोरियों व युवक युवतियों की तबाही एवं अवांछनीय कृत्य खूब होते हैं। इसलिए हिन्दू संत आसाराम बापू ने  आवाहन किया हैः "25 दिसम्बर से 1 जनवरी तक तुलसी पूजन, जप माला पूजन, गौ पूजन, हवन, गौ गीता गंगा जागृति यात्रा, सत्संग आदि कार्यक्रम आयोजित हों, जिससे सभी की भलाई हो, तन तंदुरुस्त व मन प्रसन्न रहे तथा बुद्धि में बुद्धिदाता का प्रसाद प्रकट हो और न आत्महत्या करें, न गोहत्याएँ करें, न यौवन-हत्याएँ करें बल्कि आत्मविकास करें, गौ गंगा की रक्षा करें एवं स्वयं का विकास करें। गौ, गंगा, तुलसी से ओजस्वी तेजस्वी बनें व गीता ज्ञान से अपने मुक्तात्मा, महानात्मा स्वरूप को जानें।"
इसी लक्ष्य को लेकर बापू आसारामजी के अनुयायियों के साथ-साथ आम जनता एवं हिन्दू संगठनों व हिंदुत्वनिष्ठों की ट्वीटस जनता में जागृति ला रही है ।

No comments:

Post a Comment