Showing posts with label Deepak Chaurasia. Show all posts
Showing posts with label Deepak Chaurasia. Show all posts

Thursday, September 28, 2017

इंडिया न्यूज, न्यूज 24 ने दिखाई झूठी खबर, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

सितम्बर 28, 2017

गुरुग्राम : मानवीय मूल्यों एवं भारतीय संस्कृति की रक्षा हेतु बनाया गया हिन्दू संगठन "जन  जागरण  मंच" ने एक प्रेस विज्ञप्ति निकाली है ।

प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि इंडिया न्यूज, न्यूज 24, न्यूज नेशन चैनल के मालिक और अन्य पदाधिकारियों के विरुद्ध पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत दो साल से दर्ज F.I.R में पुलिस प्रशासन से सामाजिक व हिन्दू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग।
India News, News24, News Nation shows false news, may be arrested anytime

बुधवार 27 तारीख को सेक्टर 51 महिला थाना गुरुग्राम पर सामाजिक व हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता ने जन जागरण मंच के उतरप्रदेश अध्यक्ष मनोज त्यागी बाबा एवं गुरुग्राम जिलाध्यक्ष हरिकेश, विश्व हिन्दू एकता मंच दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार एवं गुरुग्राम जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव, यूथ सनातन सेवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव बम बम ठाकुर, श्री परशुराम सेना युवावाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप दूबे उपाध्यक्ष श्री राहुल राज तिवारी, युवा सेवा संघ के गुरुग्राम जिलाध्यक्ष रोहित सैनी, अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मति रुपाली दुबे, कार्यकर्ता कोमल, गुरुग्राम महिला मण्डल के कार्यकर्ता मीरा बहन सुुशीला कुमारी मनीषा बहन आदि सभी संगठन व सैकड़ो लोग महिला थाना के थानाध्यक्ष से मुलाकात करने पहुंचे । जन जागरण मंच के यूपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज त्यागी बाबा ने वहां पर पहुंची मीडिया को बताया कि भारतीय संस्कृति एवं संतो की अस्मिता पर कुठाराघात करने वाले तथा भोले भाले हिन्दू  समाज को गुमराह करने वाले इंडिया न्यूज़, News24, न्यूज नेशन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं मालिक के विरुद्ध 2 साल से पोक्सो एक्ट 83 जैसे गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज है लेकिन गुडगांव के पुलिस प्रशासन ने अभी तक इस  F.I.R प्रकरण मैं वादीपक्ष  के बयान तक दर्ज नहीं किया गये हैं और ना ही कोई कार्यवाही की जा रही है।



प्रतिपक्ष की तरफ से बार-बार प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है। लेकिन वादी पक्ष को  एक बार भी नहीं सुना गया ।  मनोज त्यागी बाबा ने बताया कि यह F.I.R सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दर्ज की गई और पोक्सो एक्ट जैसे संगीन धारा में प्रथम पक्ष के धारा164 के बयान दर्ज कर के आरोपियों की  गिरफ्तारी का प्रावधान है। लेकिन आरोपी दबंग एवं मीडिया से जुडे हुए हैं। इसीलिये पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण हिन्दू संगठन जनता अपना आक्रोश प्रकट करने एवं आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर महिला थाना गुरुग्राम पहुंचे। 

पुलिस थाना पहुंचे अन्य संगठनों ने इंडिया न्यूज न्यूज नेशन, न्यूज़24 के पदाधिकारियो को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की, साथ ही संगठनों द्वारा पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए गये। 

सामाजिक एवं हिंदू संगठनों ने कहा कि भारतीय संविधान सबके लिए एक समान है जबकि गुरुग्राम महिला थाना पुलिस पक्षपात कर रही है।साथ ही प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आरोपी व्यक्ति TV चैनल पर लगातार हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। जिससे आरोपी खुलेआम बाहर घूम रहा है और पुलिस निष्क्रिय बनी बैठी है।जिसके कारण आरोपियों के हौंसले बुलन्द हैं।आरोपी खुद को संविधान से ऊपर समझ रहे हैं।जिनकी गिरफ्तारी अविलम्ब की जानी चाहिये।    

जन जागरण मंच, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश (बाबा)मनोज त्यागी। रजि०- 10727, क्षेत्रीय  कार्यालय – मकान सं० 348, सेक्टर- 12A गुरुग्राम, पिन-122001 

गौरतलब है कि हिन्दू संत आसाराम जी बापू की जब षडयंत्र के तहत 2013 में गिरफ्तारी हुई थी तब इन न्यूज चैनलों ने 9 साल की छोटी बच्ची के वीडियो को एडिटिंग करके बापू आसारामजी का MMS करके बताया था, बच्ची के माता-पिता ने आहत होकर इन न्यूज चैनलों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया था पर पुलिस प्रशासन द्वारा अभीतक कोई कार्यवाही नही होने पर फिर से कई हिन्दू सगठनों ने मिलकर इंडिया न्यूज़, न्यूज़ 24 और न्यूज़ नेशन के मालिकों की गिरफ्तारी की मांग की है ।

आपको बता दें कि इंडिया न्यूज के चीफ एडिटर दीपक चौरसिया सहित कई बड़े -बड़े अधिकारियों ने बापू आशारामजी के खिलाफ कई मनगढंत झूठी कहानियां बनाकर दिखाने पर पटना कोर्ट ने तो कई बार इनकी गिरफ्तारी का वॉरन्ट निकाला है पर डर के कारण पुलिस प्रशासन उनको गिरफ्तारी नही कर पा रही है।

सभी हिन्दू सगठनों का कहना है कि हिन्दू संतों को आधी रात में बिना सबूत गिरफ्तारी करने वाली मीडिया सबूत होते हुए, कोर्ट का आदेश होते हुए भी मीडिया के मालिकों की गिरफ्तारी क्यों नही हो रही है???

अब देखना है कि झूठी खबरें दिखाने वाले मीडिया के अधिकारियों की गिरफ्तारी का कोर्ट आदेश मानकर सरकार प्रशासन को आदेश देती है कि नही ???

Saturday, June 24, 2017

चौरसिया पर लटकी तलवार, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी !!

चौरसिया पर लटकी तलवार, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

जून 24,2017

इंडिया न्यूज के चीफ एडिटर दीपक चौरसिया के खिलाफ पटना न्यायालय ने 2-2 बार गैर जमानती वारंट निकाले हैं, लेकिन नोयडा (उत्तर प्रदेश) पुलिस आखिर क्यों कानून की अवेहलना कर उसे गिरफ्तार नही कर रही ? इस विषय को लेकर जनता भारी रोष में !!
deepak chaurasia

दीपक चौरसिया को गिरफ्तार करवाने के लिए कई बार जंतर-मंतर (दिल्ली) में धरने हुए और नोयडा पुलिस के मुख्यालय के सामने भी धरने हुए, नोयडा पुलिस प्रशासन की तरफ से आश्वासन भी दिया गया लेकिन अभी तक गिरफ्तार नही किया गया ।

शुक्रवार (23 मार्च 2017) को भारत में #JailCHORasia हैश-टैग टॉप पर ट्रेंड कर रहा था जिसमें हजारों लोग दीपक चौरसिया की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे ।

आईये जाने क्या है आम जनता का वक्तव्य दीपक चौरसिया के लिए..


1.प्रीति का कहना है कि आखिर क्यों दीपक चौरसिया नहीं हो रहा है हाजिर ! क्या ये कोर्ट का माखौल नहीं ?? #JailCHORasia 


2. मानव बुद्धदेव लिखते हैं कि सत्य से नहीं तेरी खबराें का मेल चाेरसिया,
कब तक खिलाएगा झूठी खबराें की भेल चाेरसिया,
अब खतम हुआ तेरा खेल चाेरसिया,
जल्द हाेगी तुझे #JailCHORasia


3. राहुल लिखते हैं कि #JailCHORasia बिकाऊ No.1 पत्रकार । 
इसकी जांच होनी चाहिए 5000 रूपए की नौकरी करने वाले की सम्पति आज करोडो मैं कैसे ?



4. उत्सव कहते हैं कि भ्रष्ट देश की ये पहचान,भ्रष्ट चौरसिया व उसकी भ्रष्ट टीम अब तक जेल से बाहर #JailCHORasia https://t.co/0cYDQMs9fb


5. वेषु कहती हैं कि दिल्ली पुलिस को हर हाल में दीपक चौरसिया को गिरफ्तार करना होगा क्योंकि वो अब समाज का कैंसर बन चूका है #JailCHORasia https://t.co/hZRvQwxYKJ


6. नलिनी का पूछना है कि दीपक चौरसिया हमें जवाब दो, अगर निर्दोष हो तो पटना सिटी कोर्ट के सम्मन पे आते क्यों नहीं ? #JailCHORasia 



7.समीर कहते हैं कि ये वही शख्स है जिसने एक छोटी बच्ची का फर्जी वीडियो बनाया ! ऐसी नीच हरकत पर भी महिला आयोग चुप क्यों ? #JailCHORasia 


8. मकरंद कहते हैं कि भारत सरकार को ज्ञात हो कि इंडिया न्यूज का दीपक चौरसिया कानून व्यवस्था को खुलेआम चकमा दे रहा है ! #JailCHORasia https://t.co/w1RLqpfpVj



9.सतीश जागड़ा लिखते हैं कि इंडिया न्यूज के मालिक व साथियों पे गैर-जमानती वारंट ! प्रशासन कब करेगी कार्यवाही? #JailCHORasia


10. ओमराज कहते हैं कि गैर जमानती वारंट जारी है दीपक चौरसिया का,फिर भी खुले आम कैसे घूम रहा? #JailCHORasia https://t.co/oOvBWd4kBD



आपको बता दें कि ये तो आपको कुछ ही नमूने दिखाए गए हैं ऐसे तो करीब 58000 हजार से भी अधिक ट्वीट्स हुई हैं । जिसमें सबका एक ही कहना था कि भ्रष्ट चौरसिया को जल्दी जेल भेजो ।

ये पहली बार नही है, इससे पहले भी ट्वीटर पर काफी ट्रेंड बन चुके हैं जो भारत में टॉप पर रहे थे उसमें भी जनता यही मांग कर रही थी कि कानून की अवहेलना क्यों की जा रही है..???

 आखिर क्यों दीपक चौरसिया को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं..???

 क्या पुलिस प्रशासन दीपक चौरसिया से डरता है..???

हम अपने पाठकों को बताते हैं कि इण्डिया #न्यूज चैनल के दीपक चौरसिया के खिलाफ तीन-तीन बार #पटना #कोर्ट ने #summons जारी किये हैं, पर हर बार  न्यायालय की अवहेलना करने के कारण पटना कोर्ट द्वारा चौरसिया को गिरफ्तार करने के लिए "गैर जमानती वारंट" जारी किया गया है।

गौरतलब है कि इंडिया न्यूज चैनल के दीपक चौरसिया ने हिन्दू संत आशारामजी बापू को बदनाम करने के उद्देश्य से कई झूठे एवं मनगढ़ंत न्यूज बनाये और जनता को गुमराह किया जबकि #पुलिस द्वारा उन आरोपों की पुष्टि अभी तक नही हुई । 

इसी कारण पटना में रहने वाले श्री दिलीप कुमार ने, जिनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुँची थी, उन्होंने #पटना शहर के कोर्ट में दीपक चौरसिया एवं अन्य आरोपी जिनमें इंडिया न्यूज चैनल के मालिक एवं निर्देशक भी सम्मलित हैं,  उनके खिलाफ 15 मई 2014 को शिकायत दर्ज कराई थी ।

पटना कोर्ट ने इसकी गंभीरता को देखते हुए "#Non-bailable Warrant" जारी किया है ।

अब देखना ये है कि बिना सबूत हिन्दू संतों को आधी रात को गिरफ्तार करने वाला ये #पुलिस प्रशासन हजारों-लाखों लोगों की मांग को देखकर कितना #सक्रिय होता है दीपक चौरसिया की #गिरफ्तारी को लेकर....!!!

Sunday, June 18, 2017

पत्रकार दीपक चौरसिया की बढ़ी मुश्किलें, हजारों लोग गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग

पत्रकार दीपक चौरसिया की बढ़ी मुश्किलें, हजारों लोग गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग

जून, 18, 2017

-पटना न्यायालय ने दीपक चौरसिया को गैर जमानती वारंट ( Non-bailable Warrant ) भेजा है उसके बाद भी दीपक चौरसिया के न्यायालय में हाजिर नही होने पर लोगों मे भारी आक्रोश है ।

नोएडा पुलिस द्वारा भी कोई ठोस कदम नही उठाने पर  जनता सड़कों पर आ गई है और नोएडा पुलिस से प्रश्न कर रही है कि क्या दीपक चौरसिया के लिए अलग कानून है?
#ArrestCHORasia

क्यों गिरफ्तार नही कर रहे हो?

आज रविवार को हजारों लोगों द्वारा #ArrestCHORasia हैश टेग द्वारा ट्वीट की जा रही थी, जो भारत में टॉप ट्रेंड में दिख रहा था ।

सभी का एक ही कहना था कि क्या हमारी न्याय प्रणाली कमजोर है या पुलिस प्रशासन बिका हुआ है...??? 

आखिर क्यों दीपक चौरसिया को गिरफ्तार नही कर रही है पुलिस ???

आइए आपको बताते हैं ट्वीटर पर चौरसिया के लिए क्या रही लोगों की प्रतिक्रिया?


1.सुमन ने लिखा कि दिल्ली पुलिस को हर हाल में दीपक चौरसिया को गिरफ्तार करना होगा क्योंकि वो अब समाज का कैंसर बन चूका है । https://twitter.com/dhingra65/status/876411076988071938

2. रेणुका लिखती हैं कि दीपक चौरसिया पर गैरजमानती वारंट! क्या पेड मीडिया ट्रायल करेगी? शायद नहीं क्योंकि चोर-चोर मौसेरे भाई! #ArrestCHORasia

3. सुमित लिखते हैं कि दीपक चौरसिया की पोल खुल चुकी है वो अब फर्जी स्टिंग ऑपरेशनों द्वारा दर्शकों को बेवकूफ बनाना बंद करे #ArrestCHORasia

4. सोनिया लिखती हैं कि उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस शीघ्र ही दोषी पत्रकार दीपक को गिरफ्तार कर पटना सिटी कोर्ट को सुपुर्द करेगी ।

5. मनीष लिखते हैं कि दिल्ली पुलिस माननीय पटना सिटी कोर्ट के निर्देशों पे अमल कर फ़ौरन चौरसिया को गिरफ्तार करें ! https://twitter.com/MeghwalManu/status/876283390034685953

6. सरिता का कहना है कि क्यों नही दिखा रहा मीडिया #ArrestCHORasia की ब्रेकिंग न्यूज आज कहाँ गये वो सारे #Media420 जो सन्तों के बारे में झूठी कहानियाँ सूना रहे थे ।

7. भीष्म लिखते हैं कि संतो को रात 12 बजे गिरफ्तार करने वाले कानून आज कहाँ है ? 
क्यों दीपक चौरसिया को अब तक गिरफ्तार नही किया गया ? 

8. ज्योति गंभीर का कहना है कि जिस ऑफिसर को दीपक चौरसिया की गिरफ्तारी का आर्डर दिया गया,उसकी जांच होनी चाहिए ।
अब तक गिरफ्तार क्यों नही किया ?

9. कार्तिक लिखते हैं कि राष्ट्र व धर्म प्रेमी कर रहे विशाल धरना व पूछ रहे सवाल, अब तक क्यों नहीं #ArrestCHORasia ? https://twitter.com/KartikswamiDevm/status/876408940665470976

10. मनु श्री लिखती हैं कि निर्दोष संतों की गिरफ्तारी में जितनी जल्दीबाजी दिखाई गई,वैसे दीपक चौरसिया गिरफ्तारी में क्यों नही ।

इस प्रकार से आज हजारों ट्वीटस हमें देखने को मिली जिसके माध्यम सेे लोग चौरसिया की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उसे गिरफ्तार न करने के कारण पूछ रहे थे पुलिस प्रशासन से ।

#इण्डिया #न्यूज चैनल के दीपक चौरसिया के खिलाफ तीन-तीन बार #पटना #कोर्ट ने #summons जारी किये, पर हर बार  न्यायालय की अवहेलना करने के कारण पटना कोर्ट द्वारा चौरसिया को गिरफ्तार करने के लिए "गैर जमानती वारंट" जारी किया गया ।


आपको बता दें कि पहले भी कई बार दीपक चौरसिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने और ट्वीटर पर ट्रेंड देखने में आये हैं । अभी हाल ही में नोएडा पुलिस मुख्यालय के सामने धरना दिया गया और जंतर-मंतर पर भी धरने दिये गये।


गौरतलब है कि इंडिया न्यूज चैनल के दीपक चौरसिया ने हिन्दू संत आशारामजी बापू को बदनाम करने के उद्देश्य से कई झूठे एवं मनगढ़ंत न्यूज बनाये और जनता को गुमराह किया जबकि #पुलिस द्वारा उन आरोपों की पुष्टि अभी तक नही हुई । 

इसी कारण पटना में रहने वाले श्री दिलीप कुमार ने, जिनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुँची थी, उन्होंने #पटना शहर के कोर्ट में दीपक चौरसिया एवं अन्य आरोपी जिनमें इंडिया न्यूज चैनल के मालिक एवं निर्देशक भी सम्मलित हैं,  उनके खिलाफ 15 मई 2014 को शिकायत दर्ज कराई थी ।

पटना कोर्ट ने इसकी गंभीरता को देखते हुए "#Non-bailable Warrant" जारी किया है ।

अब देखना ये है कि बिना सबूत हिन्दू संतों को आधी रात को गिरफ्तार करने वाला ये #पुलिस प्रशासन हजारों-लाखों लोगों की मांग को देखकर कितना #सक्रिय होता है दीपक चौरसिया की #गिरफ्तारी को लेकर....!!!

Official Azaad Bharat Links:👇🏻

🔺Youtube : https://goo.gl/XU8FPk


🔺 Twitter : https://goo.gl/he8Dib

🔺 Instagram : https://goo.gl/PWhd2m

🔺Google+ : https://goo.gl/Nqo5IX

🔺Blogger : https://goo.gl/N4iSfr

🔺 Word Press : https://goo.gl/ayGpTG

🔺Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

   🚩🇮🇳🚩 आज़ाद भारत🚩🇮🇳🚩